पिछले दिनों आए सार्वाधिक केस
11 जून को 9996, 10 जून को 9985, 9 जून को 9983, 8 जून को 8536 केस सामने आए। अनलॉक-1 लागू होने के बाद से देश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है। कहा जा रहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है। वहीं, दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि राज्य में जुलाई तक 5 लाख से अधिक कोरोना के मरीज होंगे।