किस राज्य में कितनी मौतें
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें 2969 महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 1219, दिल्ली में 761, मध्य प्रदेश में 399, पश्चिम बंगाल में 383, उत्तर प्रदेश में 268, तमिलनाडु में 254, राजस्थान में 231, तेलंगाना में 123 लोगों की मौत हुई है।