बीजिंग. पूर्वी लद्दाख के गलवान में हुई हिंसक झड़प के 1 महीने बाद भी पैंगोंग झील पर चीन अभी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। इसी बीच भारत ने गुरुवार को चीन को एक और झटका दिया है। सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स को लेकर बनाए गए इस नियम के तहत पड़ोसी देशों को ठेके लेने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके अलावा सिक्योरिटी क्लियरेंस लेनी होगी। भारत के इस कदम को चीन को जवाब देने के काउंटर के तौर पर माना जा रहा है।