देश के दुश्मन का खात्मा करने के लिए तैयार हैं ये डॉग्स, बिना इंटरनेट देंगे आर्मी को पूरी जानकारी
नई दिल्ली. दुश्मन को मात देने के लिए आर्मी ने खास तैयारी की है। आर्मी कुछ ऐसे डॉग्स को तैयार कर रही है, जो बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ कैमरे से लैस होंगे। उनकी पीठ पर ऑडियो-वीडियो सर्विलांस सिस्टम बांधा जाएगा, जो बिना इंटरनेट के एक किलोमीटर रेडियस में दुश्मन की जानकारी सेना तक पहुंचाएगा। आर्मी डॉग यूनिट के हेड लेफ्टिनेंट कर्नल वी कमल राज ने यह नया तरीका विकसित किया है, जिसमें आर्मी डॉग्स के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ ऑडियो-वीडियो निगरानी प्रणाली विकसित की गई है।
Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2019 2:15 PM / Updated: Dec 26 2019, 03:00 PM IST
1- एनकाउंटर या स्पेशल ऑपरेशन में भूमिका : बुलेट प्रूफ जैकेट और ऑडियो-वीडियो सर्विलांस से लैस डॉग्स एनकाउंटर और स्पेशल ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा गोलीबारी के दौरान आतंकियों के बीच पहुंच कर सर्विलांस सिस्टम से उनकी जानकारी और लोकेशन बता सकेंगे।
2- इंटरनेट के बिना भी करता है काम : डॉग्स के पीठ पर लगा सर्विलांस सिस्टम डॉग्स के पीठ पर लगाया जाता है, यह बिना इंटरनेट के भी काम करता है
3- सर्विलांस की क्षमता 1 किमी. : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉग्स के पीठ पर लगे सर्विलांस सिस्टम की क्षमता एक किमी. है। बिना इंटरनेट के भी यह एक किलोमीटर के रेडियस में दुश्मन की जानकारी दे सकेगा।
4- जवानों की सुरक्षा होगी : लेफ्टिनेंट कर्नल वी कमल राज ने बताया कि क्लोज ऑपरेशन में इन डॉग्स की मदद से वो जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है, जिनके लिए जवानों को भेजा जाता है और वह अपने जान की बाजी लगाकर दुश्मन के इलाके में घुसते हैं।
5- बुलेट प्रूफ जैकेट से होगी डॉग्स की सुरक्षा : लेफ्टिनेंट कर्नल वी कमल राज ने कहा, "हम अपने सेना के कुत्तों को कई तरह से टारगेट साधने के लिए प्रशिक्षित करते हैं, उन्हें सुरक्षा देना हमारी पूरी ज़िम्मेदारी है"।