होममेड एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत भारत का अबतक का सबसे बड़ा और सबसे कांम्प्लेक्स वारशिप है। इसे 1971 के युद्ध में अपने नाम की महत्वपूर्ण भूमिका के 50 साल बाद, पिछले साल अगस्त में अपने पहले समुद्री ट्रायल पर डिजाइन और निर्मित किया गया था।
विक्रांत लगभग 24 रूसी निर्मित मिग -29 के लड़ाकू जेट विमानों के साथ काम करेगा। बता दें कि लड़ाकू विमान जो पहले से ही आईएनएस विक्रमादित्य पर तैनात हैं, वह वर्तमान में नेवी का एकमात्र ऑपरेशनल एयरक्राफ्ट कैरियर है।
यह भी पढ़ें:
श्रीलंका में बेकाबू भीड़ ने पीएम रानिल बिक्रमसिंघे के आवास में लगाई आग, स्थितियां हो गई बेकाबू
बर्बाद श्रीलंका में खाने का संकट, लोग सड़कों पर, राष्ट्रपति फरार, बिना नेता के कैसे चलेगा देश?