आज से दौड़ेगी रेल, यात्रा करने से पहले जान लें नियम, इस वजह से टिकट होने पर भी नहीं कर पाएंगे यात्रा

Published : May 31, 2020, 01:28 PM ISTUpdated : Jun 01, 2020, 07:24 AM IST

नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे आज यानी 1 जून से 200 नई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही है।  यह ट्रेनें वर्तमान में चल रही श्रमिक स्पेशल और 15 जोड़ी एसी स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए 21 मई से ही टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन ट्रेनों के लिए यात्री अब 120 दिन यानी 4 महीने पहले भी रिजर्वेशन करवा सकते हैं। हालांकि, 1 जून से चलने वाली इन ट्रेनों में सफर को लेकर रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ गाइडलाइंस और नियम तय किए हैं, जिनका पालन करना ​अनिवार्य है।  रेलवे की ओर से जारी नियम और दिशा-निर्देश पहले से चल रही 15 जोड़ी यानी 30 एसी स्पेशल ट्रेनों में भी लागू रहेंगे। रेलवे ने साफ कर दिया है कि स्क्रीनिंग के दौरान यदि कोरोना के कोई लक्षण मिलते हैं तो यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जानिए रेलवे ने यात्रियों के लिए क्या गाइडलाइन जारी की है...   

PREV
113
आज से दौड़ेगी रेल, यात्रा करने से पहले जान लें नियम, इस वजह से टिकट होने पर भी नहीं कर पाएंगे यात्रा

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन 200 ट्रेनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा रेलवे स्टेशन के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र, आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम और कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकट बुक करवा सकते हैं। 

213

रेलवे ने सभी विशेष ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि (ARP) को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है। इनमें 12 मई से राजधानी ट्रेन के मार्ग पर संचालित 15 जोड़ी ट्रेनें और एक जून से चलने जा रहीं 100 जोड़ी नयी ट्रेनें शामिल हैं। यानी यात्री इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग यात्रा के दिन से 120 दिन पहले भी करा सकेंगे। 

313

यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई अनारक्षित (यूटीएस) टिकट जारी नहीं किया जाएगा और न ही कोई अन्य टिकट जारी किया जाएगा। यानी टिकट चेक करने वाले अधिकारी को यात्रा के दौरान टिकट देने का अधिकार नहीं होगा। 
 

413

पहले चार्ट को ट्रेन के चलने के समय से कम से कम 4 घंटे पहले तैयार किया जाएगा और दूसरे चार्ट को निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 2 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। अभी तक दूसरा चार्ट 30 मिनट पहले तैयार किया जाता था। पहले और दूसरे चार्ट की तैयारी के बीच केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग की अनुमति होगी। 

513

इन बातों का रखना होगा ध्यान
रेलवे द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक सिर्फ कन्फर्म/ RAC टिकट वाले यात्रियों को स्टेशन में आने और ट्रेन पर चढ़ने की अनुमति होगी।

613

यात्रियों को कम से कम 90 मिनट यानी ट्रेन के डिपार्चर टाइम से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा।

713

ट्रेन किराए में किसी भी तरह का कैटरिंग शुल्क शामिल नहीं होगा। 

813

सभी यात्रियों को प्रवेश के दौरान और यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जो वहां के राज्य/केंद्रशासित प्रदेश द्वारा बनाए गए हैं। 

913

बीमार लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। यात्री स्टेशन और ट्रेनों दोनों पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखना होगा।

1013

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने यात्रा के दौरान ट्रेन के अंदर चादर, कंबल या फिर तकिया नहीं दिए जाने का निर्णय लिया है। 

1113

रेलवे की गाइडलाइन के मुताबिक सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होगा। 

1213

रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि वह यात्रा के दौरान हल्का-फुल्का/ कम से कम सामान लाएं। 

1313

रेलवे की गाइडलाइन के मुताबिक यात्री खाने-पीने का सामान घर से ला सकते हैं। इसके साथ पैंट्री कार सुविधा युक्त ट्रेनों में सीमित संख्या में खाद्य पदार्थ भुगतान पर उपलब्ध कराए जा सकता हैं। 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories