नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे आज यानी 1 जून से 200 नई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही है। यह ट्रेनें वर्तमान में चल रही श्रमिक स्पेशल और 15 जोड़ी एसी स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए 21 मई से ही टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन ट्रेनों के लिए यात्री अब 120 दिन यानी 4 महीने पहले भी रिजर्वेशन करवा सकते हैं। हालांकि, 1 जून से चलने वाली इन ट्रेनों में सफर को लेकर रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ गाइडलाइंस और नियम तय किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है। रेलवे की ओर से जारी नियम और दिशा-निर्देश पहले से चल रही 15 जोड़ी यानी 30 एसी स्पेशल ट्रेनों में भी लागू रहेंगे। रेलवे ने साफ कर दिया है कि स्क्रीनिंग के दौरान यदि कोरोना के कोई लक्षण मिलते हैं तो यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जानिए रेलवे ने यात्रियों के लिए क्या गाइडलाइन जारी की है...