नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच सरकार ने लॉकडाउन 5.0 की बजाय अनलॉक 1 का ऐलान कर दिया है। नई गाइडलाइन के अनुसार अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए किसी पास की जरूरत नहीं होगी। हालांकि अगर राज्य चाहे तो वह पास की अनिवार्यता लागू कर सकता है। कुछ शर्तों के साथ धार्मिक स्थलों, होटल, रेस्टोंरेट को 8 जून से खोला जा सकता है। कंटेनमेंट जोन 30 जून तक बंद रहेंगे। शादी और अंतिम संस्कार को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। शादी में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं वहीं अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग नहीं जा सकते हैं।