नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। देश में जारी तालाबंदी को 2 माह से अधिक का समय बीच चुका है। जिसके बाद अब सरकार ने चरणबद्ध तरीके से छूट देने का फैसला कर लिया है। देश में जारी लॉकडाउन के चौथे चरण की मियाद आज यानी 31 मई को पूरी हो रही है। हालांकि सरकार ने लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है। इसमें सरकार ने छूट भी दी है, जिसमें 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां आदि खोलने की इजाजत दी गई है। धीरे-धीरे थिएटर, जिम, स्वीमिंग पूल और ट्रांसपोर्ट को भी शुरू किया जाएगा। हालांकि गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि लोगों को इस संक्रमण को रोकने और अपनी सुरक्षा के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होगा। आइए जानते हैं कि वे 10 नियम कौन से हैं जिनका पालन करना हर व्यक्ति के लिए जरूरी होगा...