नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट के बीच केंद्रीय गृहमंत्रालय ने लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है। इससे पहले देश में जारी लॉकडाउन के चौथे चरण की मियाद 31 मई को पूरी हो रही है। उससे पहले गृहमंत्रालय ने यह आदेश जारी कर दिया है। गृहमंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक सरकार ने रेस्त्रां, होटल को खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। जानिए सरकार ने किसे छूट दी है और किस पर पाबंदी को जारी रखा है।