इन 13 शहरों में पाबंदियां रह सकती हैं बरकरार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की। जिसके बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी चर्चा की। कहा जा रहा है कि लॉकडाउन को लेकर बातचीत की गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार देश के इन 13 शहरों में सख्त लागू कर सकती है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता/हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टु और तिरुवलुर शामिल हैं।