नई दिल्ली. देश में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसे रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। देश भर में जारी लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। जिसकी मियाद 31 मई को पूरी हो रही है। जिसके बाद अब पांचवे चरण के कयास लगने लगे हैं। चर्चा जोरों पर है कि सरकार 31 मई की देर शाम तक लॉकडाउन 5.0 के लिए गाइडलाइन जारी कर सकती है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार 1 जून से देश के ज्यादातर हिस्सों से लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म कर देगी। सूत्रों के मुताबिक चर्चा है कि देश के 13 शहरों में सख्त पाबंदी लागू की जा सकती है। जबकि होटलों, मॉल्स और रेस्त्रां को 1 जून से खोलने की इजाजत दी जा सकती है। वहीं, बंगाल सरकार ने तो 1 जून से सबकुछ खोलने की मंजूरी भी दे दी है।