मोदी 2.0 का 1 साल: 10 ऐसे मौके, जब फैसला कोई भी हो, लेकिन गूगल पर मुद्दों से भी ज्यादा सर्च किए गए पीएम मोदी

नई दिल्ली.  30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली थी। जनता ने पहले 5 साल के कामों पर मुहर लगाते हुए 2014 से भी प्रचंड बहुमत दिया। भले ही भाजपा को 2019 चुनाव में 303 सीटें मिली हों, लेकिन जानकारों का मानना है कि पूरे चुनाव के केंद्र में खुद नरेंद्र मोदी ही थे और जनता ने उन्हीं को चेहरा मानते हुए भाजपा को प्रचंड जीत दिलाई। आज उनके कार्यकाल को 1 साल पूरा हो रहा है। ऐसे में हम आपको उन घटनाओं के बारे में बता रहे हैं, जब नरेंद्र मोदी को उनकी सरकार, साथियों और मुद्दों से भी ज्यादा सर्च किया गया। 

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2020 6:26 AM IST

110
मोदी 2.0 का 1 साल: 10 ऐसे मौके, जब फैसला कोई भी हो, लेकिन गूगल पर मुद्दों से भी ज्यादा सर्च किए गए पीएम मोदी

23 मई 2019 -  लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आए थे। कुछ ही घंटों में नतीजे स्पष्ट हो गए थे कि एक बार फिर भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होने वाली है। इस दिन से लेकर 30 मई यानी जिस दिन उन्होंने शपथ ली, उस दिन तक सर्च में पीएम मोदी ही छाए रहे। इस हफ्ते ट्रेंड और सर्च में पीएम मोदी ही नजर आ रहे थे। उन्हें भारत ही नहीं, नेपाल, यूएई, कतर, सिंगापुर, बांग्लादेश में भी खूब सर्च किया गया। इतना ही नहीं पड़ोसी देश में पीएम मोदी की सर्च 7वीं रैंक पर रही। 

210

30 जुलाई 2019
पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में तीन तलाक बिल राज्यसभा में अटक गया था। इस बिल को  केंद्र सरकार ने प्रमुखता से अपने पहले साल में ही पेश कर पास करा लिया। बिल के समर्थन में 99 वोट पड़े। यह मुद्दा मुस्लिम महिलाओं से जुड़ा होने के चलते काफी संवेदनशील भी था। इस मुद्दे पर सरकार को समर्थन मिला तो कहीं विरोध भी हुआ। इसके चलते पीएम मोदी की सर्चिंग 100% तक पहुंच गई। मोदी को भारत के अलावा पाकिस्तान, मलेशिया में भी खूब सर्च किया गया। 

310

5 अगस्त 2019
5 अगस्त 2019 का दिन ऐसा था, जिसे शायद भाजपा हमेशा स्वर्ण इतिहास में सहेजना चाहेगी। इस दिन उस मुद्दे का आखिरी दिन था, जो जनता पार्टी से भाजपा बनने तक पार्टी के घोषणापत्र में हमेशा शामिल रहा। केंद्र सरकार ने इस दिन अचानक बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित राज्यों में बांट दिया। इस पूरे मुद्दे पर अमित शाह ने सरकार की ओर से कमान संभाली। लेकिन इन सबके बावजूद पीएम मोदी अमित शाह से ज्यादा सर्च किए गए। 

410

12 अगस्त 2019
12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल के मैन वर्सेस वाइल्ड में होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी का विशेष एपिसोड चलाया गया। यह शो उत्तराखंड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क में हुआ था। इस दौरान पीएम मोदी ने ग्रिल्स के साथ अपनी बचपन की यादें साझा कीं। इस एपिसोड को 180 देशों में देखा गया। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने सर्च के मामले में होस्ट बेयर ग्रिल्स को भी पीछे छोड़ दिया। 

510

30 अगस्त: 
30 अगस्त को सरकार ने 10 सरकारी बैंकों का विलय 4 बैंकों में किया था। इनमें से चार प्रमुख बैक पीएनबी, केनरा, यूनियन बैंक और इंडियन बैंक में बैंकों का विलय किया गया। इस फैसले के बाद बैंक विलय के कीवर्ड को100 में से 33 लोगों ने सर्च किया। लेकिन नरेंद्र मोदी 100 में से 97 लोगों ने सर्च किया। नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और सऊदी अरब में भी उन्हें खूब सर्च किया गया।

610

9 नवंबर 2019
देश के सबसे पुराने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने फैसला किया कि अयोध्या की 2.77 एकड़ की जमीन रामलला की है। इस मौके पर पीएम मोदी राम मंदिर से भी ज्यादा सर्च किए गए। सर्च करने वाले लोगों का मानना था कि राम मंदिर के फैसले के पीछे पीएम मोदी ही वजह रहे। इस मुद्दे पर पीएम मोदी पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, नेपाल में खूब सर्च किए गए।

710

9-11 दिसंबर 2019
ऐतिहासिक नागरिकता कानून, जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता का प्रावधान था, 11 दिसंबर को राज्यसभा में 8 घंटे चली बहस के साथ पास हुआ। बिल पास होने के बाद सरकार की बजाय पीएम मोदी को खूब सर्च किया गया। 

810

22 मार्च 2020
मार्च में दुनियाभर के तमाम देश कोरोना की चपेट में आने लगे थे। भारत में भी कोरोना के मामले मिलने लगे थे। पीएम मोदी ने लोगों से 22 मार्च को 1 दिन के लिए जनता कर्फ्यू की अपील की। साथ ही शाम 5 बजे कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभा रहे लोगों के हौसला अफजाई के थाली, ताली और शंख बजाने की अपील की। जनता ने मोदी की अपील पर ना केवल समर्थन किया, बल्कि प्रधानमंत्री को सर्च भी खूब किया। मोदी को इटली, जर्मनी, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी सर्च किया गया। 

910

24 मार्च 2020:
पीएम मोदी ने 24 मार्च की रात 8 बजे देश की जनता को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने 21 दिन के लॉकडाउन के पहले चरण का ऐलान किया था। पीएम मोदी इस दिन भाारत ही नहीं बल्कि कनाडा, यूएई, सिंगापुर, इटली में भी खूब सर्च किए गए। 

1010

12 मई 2020
पीएम मोदी ने 12 मई को एक बार फिर जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया। यह पैकेज 20 लाख करोड़ यानी जीडीपी का 10% हिस्सा था। 12 मई को सर्च में वे ऊपर बने रहे। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos