पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामपुरहाट नरसंहार के सिलसिले में पुलिस को अनारुल हुसैन को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। हालांकि वो इसे अपने खिलाफ एक साजिश बता रहा है। उसने दावा किया कि अगर पुलिस सक्रिय होती, तो यह घटना नहीं होती। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसकी बहन सबीना बीबी इस हिंसा के पीछे अनारुल का हाथ बताती हैं।