अगर भारत की बात करें, तो यहां आयशर, टेफे, एस्कार्ट्स और महिंद्रा 60 के दशक से ट्रैक्टरों का निर्माण कर रही हैं। 60 के दशक में भारत में विदेशों से ही ट्रैक्टर आते थे। 1972 में सरकारी ट्रैक्टर निर्माण कंपनी एचएमटी ने मोटोकोव से साझेदारी करके जेक्टर-2511 एचएमटी के नाम से ट्रैक्टर बनाना शुरू किया।