ट्रेंडिंग डेस्क: 1 मई को भारत समेत पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (Labour day 2022) मनाया जाता है। भारत में इस दिन की शुरुआत 1923 से हुई। ये दिन समाज के लिए श्रमिकों के योगदान और बलिदान को याद करने के रूप में मनाया जाता है। लेकिन भारत में बच्चों के लिए ये मजदूरी अभिशाप है, क्योंकि खेलने-कूदने और पढ़ाई करने की उम्र में ही उनके हाथों को मजदूरी करने के लिए लगा दिया जाता है और उनसे उनका बचपन छीन लिया जाता है। मजदूर दिवस के मौके पर आज हम आपको दिखाते है 10 ऐसी तस्वीरें, जो चाइल्ड लेबर (Child labour) की क्रूरता दिखाती है और हम सबको सोचने के लिए मजबूर कर देगी...
8-9 साल का बच्चा एक ईंट तोड़ने वाले यार्ड में काम करता हुआ। जिन हाथों में पेन-पेंसिल होने चाहिए वो हाथ मजदूरी करने को आखिर क्यों मजबूर है, ये सवाल हर इंसान के जहन में होगा?
210
बस इतनी ही कमाई है जनाब... दस वर्षीय ये बच्चा कचरा डंप पर कचरा इकट्ठा करते हुए रिसाइकिल करने योग्य वस्तुओं को बेचकर कमाए गए पैसे को दिखाते हुए।
310
एक 5-7 साल की छोटी सी लड़की आजीविका कमाने के लिए एक प्रदर्शन में रस्सी पर चलकर सड़क पर कलाबाजी करती है। ये काम भारत में कई बच्चों से करवाया जाता है।
410
हर सड़क के किनारे आपको इस तरह से बच्चे किसी ना किसी रईस इंसान के जूते साफ करते नजर आ जाएंगे। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए की किस तरह से ये युवा मजदूर टोपी वाले इंसान के बूट पॉलिश कर रहा है।
510
आखिर क्यों है इतनी मजबूरी? 2019 में पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर एक युवा मजदूर को एक पार्क के किनारे काम करते देखा गया।
610
आग की लपटों के बीच जहाज निर्माण उद्योग में काम करता एक 13-14 साल का लड़का, जो बिना खौफ के इस मुश्किल भरे काम को कर रहा है।
710
ईट के भट्टे में काम करते इस बच्चे को ही देख लीजिए कि कैसे वह भारी ईटों की गाड़ी उठाकर काम करता नजर आ रहा है।
810
पढ़ने-लिखने की उम्र में इस 11 साल के बच्चे को कूड़ा बीनने का काम करना पड़ रहा है। रिसाइकिल करने योग्य कचरा इकट्ठा करके ये लड़का प्रतिदिन 150 रुपए कमाता है।
910
कांधे पर भारी बोझ तले कहीं तब ना जाए बचपन... इस फोटो में 10-12 साल का एक मासूम लड़का गन्ने के खेत में काम करता हुआ गन्ने के भारी से ढेर को उठाता नजर आ रहा है।
1010
खेलने-कूदने की उम्र में जब बच्चे इस तरह का काम करते है, तो वाकई ये दिल की झंझोर कर रख देता है। अब इस तस्वीर में ही देखिए 13 साल का ये मासूम बच्चा एक टायर रीसाइक्लिंग फैक्ट्री में काम कर रहा है।