तमिलनाडु में बर्निंग रथ की तस्वीरें: हाईटेंशन लाइन से टच होते ही गिरती गईं लाशें, 2 बड़ी गलतियों से मचा कोहराम

तंजावुर, तमिलनाडु(Thanjavur, Tamil Nadu). दिल दहलाने वालीं ये तस्वीरें तमिलनाडु के तंजावुर में 27 अप्रैल की अलसुबह (early morning) हुए भयंकर हादसे के बाद की हैं। यहां के एक मंदिर में परंपरागत जुलूस के दौरान रथ बिजली के तारों की चपेट में आ गया। करंट फैलने से कई लोगों की मौत हो गई। यह रथ यात्रा पिछले 93 सालों से निकाली जाती आ रही है। यह रथ यात्रा तमिल शैव संत थिरुनावुक्कारासर(Tamil Saivaite saint Thirunavukkarasar) की याद में निकाली जाती है। यह मंदिर कालीमेडु में है। यह गुरुपूजा उत्सव अपने 94वें वर्ष के में प्रवेश कर गया है। इस दौरान भक्त गुरुजी के रथ को खींचते हैं। तभी 9 फीट ऊंचा रथ बिजली के तारों को छू गया। इस मंदिर का आत्महत्या को पाप मानने वाले गांव के बुजुर्गों ने कराया था। पढ़िए पूरी कहानी...
 

Amitabh Budholiya | Published : Apr 27, 2022 5:19 AM IST / Updated: Apr 27 2022, 10:56 AM IST

16
तमिलनाडु में बर्निंग रथ की तस्वीरें: हाईटेंशन लाइन से टच होते ही गिरती गईं लाशें, 2 बड़ी गलतियों से मचा कोहराम

तंजावुर के पास कालीमेडु गांव में तालाब के उत्तरी किनारे पर एक स्थित है। इसका निर्माण करीब 90 साल पहले यहां रहने वाले बुजुर्गों ने कराया था, जो आत्महत्या को पाप मानते थे। यह रथ यात्रा तमिल शैव संत थिरुनावुक्कारासर(Tamil Saivaite saint Thirunavukkarasar) की याद में निकाली जाती है, जिनके नाम पर यह मठ बना है। जिस दिन गुरुजी ने मोक्ष प्राप्त किया था, उस दिन यह आयोजन होता है।

26

यह पूजा और रथ यात्रा हर साल तीन दिनों के लिए आयोजित की जाती है। जब लोग रथ को रस्सी से खींच रहे थे, तभी वो ऊपर से गुजर रही हाई-वोल्टेज बिजली लाइन से जा टकराया। 
 

36

जब रथ को खींचा जा रहा था, तब 50 से अधिक बहुत कम दूरी पर खड़े थे। घटना के बाद जिला कलेक्टर दिनेश बोनराज तुरंत घटनास्थ पर पहुंचे। 

46

ये दो बड़ी गलतियां: इस बार रथ की ऊंचाई करीब 9 फुट रखी गई थी। उसे फूलों और लाइट्स से सजाया गया था। रथ की लाइट्स को उसके साथ चल रहे जेनेरेटर से बिजली सप्लाई हो रही थी। आमतौर पर रथ यात्रा के दौरान मंदिर के रास्ते वाली पावर सप्लाई बंद कर दी जाती है, लेकिन इस बार लापरवाही बरती गई। 

56

इस वार्षिक रथ उत्सव में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।  चश्मदीदों के अनुसार, रथ एक मोड़ से निकल रहा था, तभी हादसा हुआ। करंट लगने से लोग दूर जा फिंके।

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु के तंजावुर में भीषण हादसा, मंदिर में जुलूस के दौरान फैला करंट, 12 की मौत, कई झुलसे

66

रथ बिजली के तार के संपर्क में आते ही वहां चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। पुलिस के अनुसार, हादसे में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

यह भी पढ़ें-ललितपुर: तेज रफ्तार गाड़ी चलाना पड़ा भारी, बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बस का एक्सीडेंट, चार की मौत
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos