तंजावुर, तमिलनाडु(Thanjavur, Tamil Nadu). दिल दहलाने वालीं ये तस्वीरें तमिलनाडु के तंजावुर में 27 अप्रैल की अलसुबह (early morning) हुए भयंकर हादसे के बाद की हैं। यहां के एक मंदिर में परंपरागत जुलूस के दौरान रथ बिजली के तारों की चपेट में आ गया। करंट फैलने से कई लोगों की मौत हो गई। यह रथ यात्रा पिछले 93 सालों से निकाली जाती आ रही है। यह रथ यात्रा तमिल शैव संत थिरुनावुक्कारासर(Tamil Saivaite saint Thirunavukkarasar) की याद में निकाली जाती है। यह मंदिर कालीमेडु में है। यह गुरुपूजा उत्सव अपने 94वें वर्ष के में प्रवेश कर गया है। इस दौरान भक्त गुरुजी के रथ को खींचते हैं। तभी 9 फीट ऊंचा रथ बिजली के तारों को छू गया। इस मंदिर का आत्महत्या को पाप मानने वाले गांव के बुजुर्गों ने कराया था। पढ़िए पूरी कहानी...