करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं बिक्रम चौधरी :
बिक्रम चौधरी के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है। इनकी गाड़ियों के काफिले में दर्जनों रॉल्स रॉयस, फेरारी, मर्सिडीज और 550बेन्टले कार हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, अमेरिका में बिक्रम एक ट्रेनिंग सेशन का 10 हजार डॉलर लेते हैं। वहीं, 20 हजार डॉलर में वो पर्सनल ट्रेनिंग देते हैं।