नई दिल्ली. IRCTC ने सोमवार शाम 6 बजे से स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू की। इस दौरान हावड़ा-दिल्ली ट्रेन के फर्स्ट एसी और थर्ड एसी के टिकट सिर्फ 10 मिनट में ही बिक गए। आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग शाम 4 बजे से शुरू की मगर लोड बढ़ने से साइट ही क्रैश हो गई। जिसकी वजह से 2 घंटे की देरी से यानी 6 बजे से बुकिंग शुरू हुई। टिकट बुकिंग शुरू होने के बाद भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 के सभी टिकट शाम साढ़े छह बजे तक बिक चुके थे। मुंबई-दिल्ली ट्रेन में भी अब 18 मई तक किसी भी क्लास में टिकट उपलब्ध नहीं है। वहीं, हावड़ा-नई दिल्ली के ट्रेन में भी यही स्थिति को देखने को मिली। रेलवे द्वारा चलाई जा रही 15 जोड़ी ट्रेनों में से अधिकांश ट्रेनों में 18 मई तक के लिए टिकट बुक हो चुके हैं।