कितनी जगह रुकेगी, कब और कहां से चलेगी ट्रेन? इन 15 शहरों के यात्रा के लिए जानिए सबकुछ

नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने देश के 15 शहरों के लिए पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया है। उसके लिए आज से बुकिंग शुरू हो गई है। रेलवे कल यानी 12 मई से यात्रियों के लिए रेल सेवाओं को शुरू करेगा। रेलवे ने अलग- अलग समय पर 30 जोड़ी ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है। जिसकी पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही रेलवे ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस दौरान रेलवे ने साफ कर दिया है कि बीच में भी ये ट्रेने रूकेंगी। जिसके लिए रेलवे ने स्टॉपेज तय किए हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2020 10:28 AM IST / Updated: May 11 2020, 07:25 PM IST

115
कितनी जगह रुकेगी, कब और कहां से चलेगी ट्रेन? इन 15 शहरों के यात्रा के लिए जानिए सबकुछ

1. दिल्ली से हावड़ा
रेलवे की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसके अनुसार दिल्ली से बंगाल के हावड़ा के लिए रोजाना ट्रेन चलेगी। 12 तारीख को हावड़ा से शाम 4.50 पर ट्रेन रवाना होगी, जो अगले दिन 10 बजे पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से शाम को 4.55 पर ट्रेन रवाना होगी और 9.55 पर हावड़ा पहुंचेगी। बीच में ये ट्रेन धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी

215

2. दिल्ली से राजेंद्र नगर
बिहार के राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए शाम को सात बजे ट्रेन रवाना होगी जो अगले दिन पहुंचेगी, वहीं दिल्ली से ट्रेन शाम को 5.15 पर रवाना होगी जो शाम को पहुंचेगी। ये ट्रेन पटना जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी।

315

3. नई दिल्ली से डिब्रूगढ़
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए शाम 4 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी। वहीं वापसी की ट्रेन 14 तारीख को डिब्रूगढ़ से 8.35 पर रवाना होगी। ये ट्रेन बीच में दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल में रुकेगी। 

415

4.दिल्ली से जम्मू तवी
दिल्ली से जम्मू तवी के लिए डेली ट्रेने चलेंगी। इस दौरान बीच में लुधियाना में ट्रेन रूकेगी। वहीं, वापसी में भी यही नियम जारी रहेगा। 

515

5.बेंगलुरू से नई दिल्ली 
बेंगलुरू से नई दिल्ली और नई दिल्ली से बेंगलुरू के लिए रेलवे डेली ट्रेन चलाएगा। इस दौरान ट्रेन अनंतपुर, गुंतकल जंक्शन, सिंकदराबाद जं., नागपुर, भोपाल जं. झांसी बेंगलुरू से दिल्ली के लिए 12 मई को ट्रेन रवाना होगी। जबकि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए 14 मई को ट्रेन रवाना होगी। 

615

6. तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली
तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली के लिए रेलवे ने सप्ताह के मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को ट्रेन चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन इरनाकुलम जं., कोझिकोड़, मंगलौर, मडगांव, पन्नवेल, वडोदरा और कोटा में रूकेगी। तिरवंतपुरम से दिल्ली के लिए 15 को ट्रेन रवाना होगी। 
वहीं, नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम के लिए मंगलवार, बुधवार और रविवार को ट्रेन चलेगी। जो 13 मई को रवाना होगी। 

715

7.चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली 
चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए शुक्रवार और रविवार को ट्रेन चलाई जाएगी। इस दौरान ट्रेन विजयवाड़ा,  वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी और आगरा स्टेशन पर रुकेगी। चेन्नई से दिल्ली के लिए 15 मई को पहली ट्रेन रवाना होगी। जबकि दिल्ली से चेन्नई के लिए 13 मई को ट्रेन रवाना होगा। दिल्ली से यह ट्रेन सप्ताह में बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। 

815

8.नई दिल्ली से बिलासपुर  
नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए मंगलवार और शनिवार को ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन बीच में रायपुर जं., नागपुर, भोपाल, झांसी  स्टेशन पर रुकेगी। नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए 12 मई को पहली ट्रेन रवाना होगी। जबकि बिलासपुर से दिल्ली के लिए पहली ट्रेन 14 मई को रवाना होगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को चलेगी। 

915

9.नई दिल्ली से रांची 
नई दिल्ली से रांची के लिए सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को ट्रेन चलेगी। 13 मई को पहली ट्रेन रांची के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन बीच में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. स्टॉपेज बनाया गया है। इसके साथ ही वापसी में रांची से दिल्ली के लिए पहली ट्रेन 14 मई को चलेगी। यह ट्रेन भी हफ्ते में दो दिन यानी गुरुवार और रविवार को संचालित होगी। 

1015

10 मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली 
मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए पहली ट्रेन कल यानी 12 मई को दौड़ेगी। जबकि वापसी में दिल्ली से मुंबई सेंट्रले के लिए पहली ट्रेन 13 मई को चलेगी। इस रूट पर रेलवे ने डेली ट्रेन संचालन का निर्णय लिया है। इस दौरान वडोदरा, रतलाम, और कोटा में ट्रेनों का स्टॉपेज निर्धारित किया गया है। 

1115

11.अहमदाबाद से नई दिल्ली
अहमदाबाद से नई दिल्ली और नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रेलवे डेली ट्रेने चलाएगा। इस दौरान अहमदाबाद से दिल्ली के पहली ट्रेन 12 मई को रवाना होगी। जबकि वापसी में दिल्ली से अहमदाबाद के लिए पहली ट्रेन 13 मई को रवाना होगी। इस दौरान रेलवे ने  पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव स्टेशन पर ट्रेन को स्टॉपेज दिया है। 

1215

12.अगरतला से नई दिल्ली 
अगरतला से नई दिल्ली के लिए सोमवार और नई दिल्ली से अगरतला के लिए बुधवार को रेलवे सप्ताह में एक दिन ट्रेन का संचालन करेगा। अगरतला से दिल्ली के लिए पहली ट्रेन 18 मई को रवाना होगी। इस दौरान यह ट्रेन बदरपुर जं., गुवाहटी,  न्यू जलपाईगुरी,  कटिहार जं., बरौनी जं., पाटलिपुत्र,  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. पर ठहरेगी। जबकि नई दिल्ली से अगरतला के लिए 20 मई को पहली ट्रेन रवाना होगी। 

1315

13. भुवनेश्वर से नई दिल्ली 
भुवनेश्वर से नई दिल्ली और नई दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए रेलवे ने डेली ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दी है। भुवनेश्वर से नई दिल्ली के लिए पहली ट्रेन 13 मई को चलेगी। जबकि नई दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए पहली ट्रेन 14 मई को रवाना होगी। यह ट्रेनें हिजली (खड़गपुर) ,मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन रूकेगी। 

1415

14.नई दिल्ली से मडगांव
नई दिल्ली से मडगांव के लिए सप्ताह में शुक्रवार और शनिवार जबकि मडगांव से नई दिल्ली के लिए सोमवार और रविवार को ट्रेनें चलेंगी। इस दौरान यह ट्रेनें रतान्गिरी, पनवेल, वडोदरा जंक्शन, कोटा जंक्शन पर रूकेगी। नई दिल्ली से मडगांव के लिए 17 मई को ट्रेन रवाना होगी। जबकि मडगांव से ट्रेन 17 मई को चलकर दिल्ली पहुंचेगी। 
 

1515

15.सिकंदराबाद से नई दिल्ली 
सिकंदराबाद से नई दिल्ली के लिए सप्ताह में एक दिन बुधवार और नई दिल्ली से सिकंदराबाद के लिए रविवार को ट्रेनों का संचालन होगा। इस दौरान ट्रेनें नागपुर, भोपाल और झांसी जंक्शन पर ठहरेंगी। नई दिल्ली से सिंकदराबाद के लिए 17 मई को ट्रेन शुरू होगी। जबकि सिंकदराबाद से नई दिल्ली के लिए 20 मई को ट्रेन चलेगी। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos