नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने देश के 15 शहरों के लिए पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया है। उसके लिए आज से बुकिंग शुरू हो गई है। रेलवे कल यानी 12 मई से यात्रियों के लिए रेल सेवाओं को शुरू करेगा। रेलवे ने अलग- अलग समय पर 30 जोड़ी ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है। जिसकी पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही रेलवे ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस दौरान रेलवे ने साफ कर दिया है कि बीच में भी ये ट्रेने रूकेंगी। जिसके लिए रेलवे ने स्टॉपेज तय किए हैं।