नई दिल्ली. लॉकडाउन में रेलवे धीरे-धीरे ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है। इसके तहत 12 जनवरी से ट्रेनें चलाई जाएंगी। शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें (30 ट्रेनें ) चलाई जाएंगी। आईआरसीटीसी वेबसाइट पर 11 मई शाम 4 बजे से ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। भारत में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद से ही यात्री ट्रेनों का संचालन बंद है। हालांकि, रेलवे जरूरी सामानों के लिए स्पेशल पार्सल ट्रेनें चलाती रही है। इसके अलावा हाल में केंद्र सरकार के आदेश के बाद रेलवे ने राज्य सरकार की सिफारिश पर मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रही है।