नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच रेल मंत्रालय ने 12 मई से यात्री ट्रेन की सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए आज यानी 11 मई शाम 4 बजे से बुकिंग शुरू हो गई। टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही IRCTC की वेबसाइट हैंग हो गई। जिसके बाद टिकट की बुकिंग शाम 6 बजे शुरू की जाएगी। वहीं, रेलवे ने यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इस दौरान रेलवे ने साफ कर दिया है कि यात्रियों को ट्रेन में खाना खुद लेकर जाना होगा। साथ ही डेस्टिनेशन पर पहुंचने पर यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा बनाए गए हेल्थ प्रोटोकॉल को मानना होगा। इसके अलावा रेलवे ट्रेन में यात्रियों को कंबल नहीं देगा। साथ ही रेलवे ने कहा है कि यात्रा से 24 घंटे पहले टिकट कैंसिल करा सकेंगे और यात्रा से 7 दिन पहले टिकट बुकिंग होगी।