नई दिल्ली. रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान 12 मई से यात्रियों के लिए ट्रेन शुरू करने की योजना बनाई है। शुरुआत में केवल दिल्ली से 15 रूटों पर ट्रेन चलाईं जाएंगी। अप और डाउन के लिहाज से इन ट्रेनों की संख्या 30 होगी। इनके सभी कोच एसी और स्टॉप भी बेहद सीमित होंगे। इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के लिए राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा। इसे लेकर अभी लोगों के मन में तमाम प्रकार के सवाल हैं। ऐसे में हम ट्रेनों के संचालन से लेकर किराए तक सभी सवालों के जवाब लेकर आए हैं।