जामतारा(जामताड़ा) झारखंड का एक छोटा जिला है। लेकिन इसने भारत के अलावा कई दूसरे देशों के भी कान खड़े कर रखे हैं। जामताड़ा ठगों की बस्ती के रूप में कुख्यात हो चुका है। कहने को यहां के ज्यादातर युवा कम पढ़े-लिखे हैं। कोई पांचवीं फेल, तो कोई चौथी फेल। लेकिन दिमाग इतना शातिर की सारे देश को ठगने में लगे हैं। जामताड़ा पर सिर्फ विभिन्न राज्यों की साइबर क्राइम पुलिस ही नजर नहीं रखती, बल्कि अब अमेरिका की एक एजेंसी भी इस पर रिसर्च करेगी। वो यह मालूम करेगी कि आखिर यहां के युवा ठगी के ऐसे आइडियाज लाते कहां हैं? कैसे छोटे से शहर के बेरोजगार युवा ठगी के जरिये लखपति बन गए? पढ़िए जामताड़ा का खतरनाक खेल और इतिहास...