जनता कर्फ्यू: पुलिस ने हाथ जोड़ लोगों से घर में रहने की अपील की, जो नहीं माने उन्हें थमा दिए प्ले कार्ड

 भारत के अन्य राज्यों के शहरों की तरह हैदराबाद में भी जनता कर्फ्यू का असर दिखा। कुछ जरूरी दुकानों और स्टोर्स को छोड़कर पूरा हैदराबाद बंद रहा। हालांकि, कुछ लोग जरूर घर से बाहर दिखे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2020 11:16 AM IST
18
जनता कर्फ्यू: पुलिस ने हाथ जोड़ लोगों से घर में रहने की अपील की, जो नहीं माने उन्हें थमा दिए प्ले कार्ड
पूरे शहर में हर तरफ पुलिस तैनात थी। जो लोग पुलिस को बाइक पर नजर आए, पुलिस ने रोककर उनके सामने हाथ जोड़कर उन्हें घर में रहने की सलाह दी। लेकिन जो बिना किसी काम के घर से बाहर निकले थे, उन्हें पुलिस ने सामाजिक कार्य करने के लिए प्लेकार्ड पकड़ाकर जनता को जागरूक करने के लिए खड़ा कर दिया।
28
हैदराबाद के सेंट्रल मॉल के पास कुछ लोग प्लेकार्ड खड़े हुए नजर आए। उनके प्ले कार्ड में लिखा था, 'सुरक्षा सफाई से ही शुरू होती है। भीड़ से दूर रहें और गर्व महसूस करें। छींकते या खांसते समय अपनी कुहनी लगा लें।'
38
मीडिया से बातचीत में एसीपी पंजगुट्टा ने बताया, पुलिस ने 15-20 मिनट तक इन लोगों को प्लेकार्ड के साथ खड़ा रखा। इसके बाद उन्हें समझाया कि कोरोना के मामले में भीड़ से दूर रहना कितना जरूरी है। इसके बाद ही उन्हें घर जाने दिया गया।
48
शहर के कुछ भागों में पुलिसकर्मी खुद प्लेकार्ड लिए मिले। वहीं, कुछ जगहों पर पुलिसकर्मियों ने हाथ जोड़कर लोगों से घर जाने की अपील की।
58
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने 24 घंटे के शटडाउन का ऐलान किया है। यह रविवार सुबह 6 बजे शुरू हुआ। इसमें 10 घंटे का जनता कर्फ्यू भी शामिल है।
68
तेलंगाना में बस, ट्रेन और हैदराबाद मेट्रो को भी बंद कर दिया गया है। यहां दुकानें, दफ्तरों, होटलों को भी बंद कर दिया गया है। सिर्फ जरूरत की चीजें, जैसे दूध, सब्जी, हॉस्टिपल, मेडिकल शॉप, पेट्रोल पंप और पानी की सप्लाई ही शुरू रही।
78
तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव ने लोगों से घर पर रहने की अपील की। उन्होंने कहा, तेलंगाना को पूरे देश में मिसाल पेश करनी है।
88
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया। इसका देशभर में काफी समर्थन देखने को मिला। पीएम मोदी ने लोगोंं से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में रहने की अपील की।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos