नई दिल्ली. आज यानी की 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के 21 साल पूरे हो हए हैं। द्रास सेक्टर में लड़ा गया ये युद्ध 60 दिनों तक चला था। इस युद्ध में टाइगर हिल की लड़ाई सबसे अहम मानी जाती है। भारत ने ये लड़ाई 60 दिनों में जीत तो ली थी, लेकिन जाते-जाते भी पाकिस्तान ने भारत के साथ गद्दारी की थी। उसने माइंस बिछा दिए थे। हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) मोहिंदर पुरी ने मीडिया से कारगिल को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि अभी टाइगर हिल की जंग पूरी तरह से खत्म नहीं हुई थी कि प्वॉइंट 4875 का मिशन सेट कर लिया गया था। यह मस्को वैला के नजदीक है।