मोहिंदर पुरी ने बताया कि 13 जून 1999 को तोलोलिंग पर भारतीय जवानों द्वारा कब्जा कर लिया गया था। तोलोलिंग से ऊपर जाने के लिए बीच में एक रास्ता आता है, उसका नाम हम्प रखा गया था। दरअसल, टू राजपुताना राइफल्स ने तोलोलिंग पर कब्जा किया था तो 18 ग्रेनेडियर्स ने उन्हें आराम देने के लिए वापस बुला लिया था। 18 ग्रेनेडियर्स, जो वहां पर पहले से मौजूद थी, उन्हें आदेश दिया गया कि इस 'हम्प' को पकड़िए।