ईशा फाउंडेशन ने विभिन्न पूजास्थलों को भी किया रोशन
ईशा फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जगहों को भी दीयों से रोशन किया गया। आदियोगी, ध्यानलिंग, सूर्यकुंड मंडपम व लिंग भैरवी के अतिरिक्त अन्य प्रतिष्ठानों को भी मिट्टी के दीयों से रोशन किया गया। दीप उत्सव पर स्थानीय ग्रामीणों और आदिवासियों ने आदियोगी को प्रसाद के रूप में मिट्टी के दीये चढ़ाए। हजारों दीयों का प्रकाश, हर ओर उजाला किए रहा।