नई दिल्ली। भारत ने हाल ही में औपचारिक रूप से इंडोनेशिया से जी20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण की। जी-20 का प्रेसिडेंट बनने के बाद देश के 50 शहरों के चुनिंदा 100 स्मारकों को रंगीन रोशनी से नहला दिया गया। यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल देशभर के 100 स्मारक एक हफ्ते तक रोशनी से जगमगाते रहेंगे। इस दौरान तमाम स्मारकों पर G20 के लोगो को भी दिखाया गया है। लाल किला, ताजमहल, आगरा का किला, चार मीनार, कुतुब मीनार, विरुपाक्ष मंदिर, फतेहपुर सीकरी, हुमायूं का मकबरा, एलिफेंटा और शंकराचार्य मंदिर समेत तमाम स्मारक रोशनी से जगमग हैं।