नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ऐप पर दिल्ली के सभी अस्पतालों की जानकारी है लेकिन दिल्ली के कुछ अस्पताल बेड की गलत जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा, प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना के मरीजों को भर्ती करना पड़ेगा। अगर नहीं करेंगे तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे। बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले टेस्ट करवाने के लिए न जाएं। अगर सभी टेस्ट करवाने जाएंगे तो बहुत दिक्कत होगी किसी भी संदिग्ध मरीज को इलाज से मना नहीं किया जाएगा। टेस्ट अस्पताल कराएगा। अगर टेस्ट पॉजिटिव आता है तो कोरोना वॉर्ड में एडमिट होगा, नहीं तो सामान्य वॉर्ड में इलाज होगा। आज आदेश जारी कर रहे हैं।