स्वप्ना एयर इंडिया सैट्स में ट्रेनर थी, उस पर ऑफिसर को फंसाने का आरोप लगाया था। स्वप्ना ने इन आरोपों को भी स्वीकार कार लिया था। इस मामले में पुलिस पर बेहद दबाव बनाया गया था कि उसे छोड़ दिया जाए। यही नहीं जांच के दौरान स्वप्ना ने यह भी नहीं बताया कि वह केरल आईटी विभाग में कार्यरत है।