कौन है 'स्‍मगलिंग क्‍वीन' स्‍वप्‍ना सुरेश, जानिए कैसे 12वीं फेल इस महिला ने उड़ा दी सरकार की नींद

तिरुअनंतपुरम . केरल के तिरुअनंतपुरम में हाल ही में एयरपोर्ट पर 30 किलो सोना पकड़ा गया था। इस सोने की कीमत करीब 13 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह सोना संयुक्त अरब आमीरात के दूतावास के नाम पर था। इस मामले में एनआईए ने स्वप्ना सुरेश को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया है। स्वप्ना का नाम आते ही केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के साथ तस्वीरें वायरल होने लगीं। आईए जानते हैं कि स्वप्ना सुरेश आखिर कौन हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 10:20 AM IST / Updated: Jul 12 2020, 04:35 PM IST

18
कौन है 'स्‍मगलिंग क्‍वीन' स्‍वप्‍ना सुरेश, जानिए कैसे 12वीं फेल इस महिला ने उड़ा दी सरकार की नींद

स्वप्ना सुरेश का जन्म यूएई में हुआ। वह एयरपोर्ट में नौकरी करती थी। शादी के बाद उसने पति को तलाक दे दिया। इसके बाद वह तिरुअनंतपुरम रहने आ गई। यहां दो साल तक उसने ट्रेवल एजेंसी में काम किया। इसके बाद वह 2013 में एयरइंडिया सैट्स में नौकरी करने लगी। 2016 में क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ जांच शुरू की। इसके बाद स्वप्ना अबू धाबी चली गई। 

28

स्वप्ना एयर इंडिया सैट्स में ट्रेनर थी, उस पर ऑफिसर को फंसाने का आरोप लगाया था। स्वप्ना ने इन आरोपों को भी स्वीकार कार लिया था। इस मामले में पुलिस पर बेहद दबाव बनाया गया था कि उसे छोड़ दिया जाए। यही नहीं जांच के दौरान स्वप्ना ने यह भी नहीं बताया कि वह केरल आईटी विभाग में कार्यरत है। 

38

स्वप्ना को अरबी समेत कई भाषाओं की जानकारी है। यूएई कांसुलेट में नौकरी के चलते उसकी बड़े बड़े लोगों से पहचान हुई। वह भारत दौरे पर आए यूएई के नेताओं की खातिरदारी में भी लगी रहती। 

48

2019 में स्वप्ना और सरिथ कुमार को काउंसलेट ने उनके आपराधिक बैकग्राउंड को देखते हुए नौकरी से निकाल दिया था। लेकिन इसके बाद उसे आईटी डिपार्टमेंट में नौकरी मिल गई। आईटी सचिव शिवशंकर ने स्वप्ना को यह नौकरी दिलाई।
 

58

हाल ही में जब पुलिस ने एक्ट्रेस शामना खान एक्सटॉर्शन मामले में पूछताछ की तो महिला का नाम सामने आया था। 13 करोड़ के सोने को पकड़ने के बाद भी पुलिस को स्वप्ना का नाम बता चला। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि गैंग यूएई से मॉडल और एक्ट्रेस के जरिए सोने की तस्करी कर रहा है। 

68

इतना ही नहीं केरल सरकार के आईटी सचिव एम शिवशंकर का भी नाम इस पूरे मामले में सामने आ रहा है। शिवशंकर मुख्यमंत्री विजयन के भी सचिव हैं।

78

बताया जाता है कि स्वप्ना अकसर एम शिवशंकर के आवास पर आती जाती दिखती थी। इस मामले में नाम आने के बाद विजयन ने शिवशंकर को पद से हटा दिया। 

88

उधर, विदेश में रह रहे स्वप्ना के भाई ने बताया कि स्वप्ना 12वीं पास भी नहीं है। यहां तक की उसने बोर्ड की परीक्षा भी नहीं दी। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos