केरल हादसा: 190 यात्रियों से भरा प्लेन पहले दीवार से टकराया फिर खाईं में गिरा, मौत आंकड़ा पहुचा 21

केरल. वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा कि विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और 4 केबिन क्रू सवार थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पायट समेत 21 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 123 घायल हुए और 15 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि दिल्ली और मुंबई से दो विमान हादसे की जांच के लिए कोझिकोड पहुंच चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2020 9:11 AM / Updated: Aug 08 2020, 12:36 PM IST
110
केरल हादसा: 190 यात्रियों से भरा प्लेन पहले दीवार से टकराया फिर खाईं में गिरा, मौत आंकड़ा पहुचा 21

दरअसल, एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया। गिरते ही विमान दो हिस्सों में टूट गया। बताया जा रहा है कि विमान जिस खाईं में जा गिरा वो 35 फीट गहरा था। बताया जा रहा है कि प्लेट पहले दीवार से टकराया उसके बाद खाईं में गिरा और उसके दो टुकड़े हो गए।

210

मीडिया रिपोर्ट्स में डीजीसीए के हवाले से बताया जा रहा है कि हादसे में दोनों पायलट की मौत हो चुकी है। केबिन क्रू सुरक्षित हैं। घटना को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि प्लेन में 2 पायलट, 4 केबिन क्रू और 10 बच्चे सहित 190 यात्री सवार थे। 
 

310

जैसे ही हादसा हुआ तुरंत घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि, तत्काल रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया था। सूचना मिलते ही राहत एंव बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की एक टीम कोझिकोड पहुंच गई।
 

410

इसके अलावा एनडीआरएफ के 50 जवानों को भी घटनास्थल पर भेजा गया। मल्लापुरम से एनडीआरएफ की इस टीम भेजा गया। पूरी रेस्क्यू टीम यात्रियों को प्लेन से बाहर लाने में जुट गई और टीम के कुछ सदस्य मलबे को भी हटाने में लग गए थे।

510

सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने बताया कि रेस्क्यू दल तुरंत बचाव कार्य में लग गए और वो विमान में सवार यात्रियों को बाहर निकालने लगे। हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए थे।

610

इस हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने दुख जााहिर किया। नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कोझीकोड में हुए विमान हादसे से बहुत आहत हूं। मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।' 

710

हादसे के बाद विमान।

810

NDRF की टीम ने घायलों को निकाला।

910

हादसे की फोटो।

1010

फोटो सोर्स- फेसबुक।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos