हवा में फ्लाइट के अंदर कुणाल कामरा की हरकत पर सोशल मीडिया में उबाल, आ रहे ऐसे रिएक्शन

नई दिल्ली. स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार कॉमेडियन ने न्यूज चैनल रिब्लिक टीवी के एंकर के साथ फ्लाइट में बदसलूकी की जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुणाल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर, फेसबुक पर लोग कामरा के इस व्यवहार को पांचवी क्लास के बच्चे की दबंगई जैसा बता रहे हैं। कुणाल ने अपने यूट्यूब चैनल और सोशल प्लैटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो न्यूज एंकर को 'कायर' कहते हैं। वीडियो के अंत में वो एंकर को राष्ट्रवादी होने का तंज कसते नजर आ रहे हैं। इस पर अब जमकर बवाल हो रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2020 7:13 AM IST / Updated: Jan 29 2020, 12:54 PM IST
110
हवा में फ्लाइट के अंदर कुणाल कामरा की हरकत पर सोशल मीडिया में उबाल, आ रहे ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर कुणाल का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोगों मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ कुणाल को सपोर्ट कर रहे हैं तो अधिकतर लोग फ्लाइट में नियमों के उलंघन के कारण कुणाल को गलत ठहरा रहे हैं।
210
मामला ये है कि फेमस न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी और कॉमेडियन कामरा एक ही फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे। तब कामरा ने न्यूज एंकर को देख उनसे बातचीत की कोशिश की। एंकर ने बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तो कामरा ने उनका वीडियो शूट करते हुए उनके साथ बसलूकी करना शुरू कर दिया। वीडियो वो एंकर को राष्ट्रवादी होने पर तंज कसते हैं। साथ ही खुद को टुकड़े-टुकड़े गैंग का होने पर एंकर से बात करने को मजबूर करने की कोशिश करते हैं।
310
पूरे वीडियो में एंकर अर्नब चुपचाप बैठे नजर आते हैं और कामरा की किसी बात पर कोई रिएक्शन नहीं देते। वो खुद को व्यस्त दिखा रहे हैं कानों में हैडफोन लगा है। पर कामरा लगातार वीडियो में चिल्लाते नजर आ रहे हैं और एंकर को कायर-कायर बुला रहे हैं।
410
राइट विंग के कार्यकर्ता और हिंदू एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर ने कामरा की इस हरकत को गलत ठहराया।
510
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका ये वीडियो देख इंडिगों ने 6 महीने के लिए कामरा को सस्पेंड कर दिया है। वे आने वाले समय में इंडिगो से यात्रा नहीं कर सकेंगे।
610
वहीं सोशल मीडिया पर लोग कामरा के इस व्यवहार को पांचवी कक्षा के बच्चों जैसे बुली (प्रताड़ित/ रैगिंग) करने जैसी हरकतें बता रहे हैं।
710
न्यूज 24 के एंकर मानक गुप्ता सहित बहुत से फिल्म मेकर्स और सेलेब्रिटी कुणाल कामरा को बैन करने की मांग उठा रहे हैं। लोगों का यही कहना है फ्लाइट में अपने सहयात्री को ऐसे डराना-धमकाना गलत है।
810
वहीं कॉमेडियन के सपोर्टस इंडिगो को ही बैन करने का हैशटैग ट्रेंड चला रहे हैं। ट्विटर पर बैनइंडिगो हैशटैग चल रहा है। तो दूसरी ओर बैन कामरा भी। कुछ लोग इस पूरे मामले पर मीम्स बनाकर मजे लेते दिख रहे हैं।
910
राजनेता और संसद सदस्य शशि थरूर ने कामरा के पक्ष में ट्वीट किया। “उन्होंने लिखा कि अर्नब को बिल्कुल वैसा ट्रीटमेंट मिला है जैसा वो दूसरों के साथ करते हैं बल्कि अपने शो में वो दूसरों पर कामरा से भी ज्यादा ऊंची आवाज में चिल्लाते हैं। ”
1010
इस पूरे मामले में कामरा ने माफी मांगने से मना किया है, उन्होंने पूरा एक स्टेटमेंट देकर कहा कि उन्होंने सिर्फ एंकर से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन वो खुद को व्यस्त दिखाकर टालते रहे। इसके बाद उन्होंने वीडियो शूट किया। उन्होंने ये भी बताया कि वीडियो खत्म करने के बाद उन्होंने बाकी सभी यात्रियों से डिस्टर्बेंस के लिए माफी भी मांगी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos