मजदूर की चमकी किस्मत, एक झटके में बना अमीर, 40 रुपए की लॉटरी से जीते 80 लाख

केरल. कभी-कभी गरीब आदमी पैसों से गरीब होता है, लेकिन उसे इस बात का नहीं पता होता कि वो किस्मत धनी होता है। अगर उसकी किस्मत साथ देदे तो वो एक झटके में अमीर आदमी बन सकता है। ऐसे ही एक मजदूर की किस्मत एक पर्ची ने बदल दी। ये मामला केरल का है, जहां एक मजदूर की लॉटरी लग गई। केरल सरकार की तरफ से निकाली जाने वाली साप्ताहिक कारुण्य प्लस लॉटरी में पश्चिम बंगाल के मजदूर प्रतिभा मण्डल ने बाजी मार कर 80 लाख रुपए का इनाम जीत लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2021 10:03 AM IST

15
मजदूर की चमकी किस्मत, एक झटके में बना अमीर, 40 रुपए की लॉटरी से जीते 80 लाख

दरअसल, प्रतिभा एक प्रवासी मजदूर है और तिरुवनंतपुरम में वो कंस्ट्रक्शन का काम करने के लिए पहुंचा था। प्रतिभा 40 रुपए की खरीदी गई लॉटरी टिकट का विजेता बन गया। अचानक से मिली इस रकम से वो बेहद खुश है और थोड़ा डरा भी हुआ है। प्रतिभा को समझ नहीं आ रहा कि इतनी बड़ी रकम लेकर कहां और कैसे जाए क्योंकि उसका कोई बैंक अकाउंट नहीं है। 

25

इसके बाद डरा हुए प्रतिभा सीधे पूजापुरा पुलिस स्टेशन गया और पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की। इसके बाद पुलिस ने पूजापुरा कैनरा बैंक के कर्मियों को पुलिस स्टेशन बुलाया और प्रतिभा का अकाउंट खुलवाया और लॉटरी टिकट को बैंक लॉकर में रखवा दिया। 

35

लॉटरी जीतने के बाद पुलिस उसको बैंक लेकर गई और बाद में घर छोड़कर आई। बता दें कि कारुण्य प्लस लॉटरी में पहले विजेता को 80 लाख रुपए दिए जाते हैं और दूसरे विजेता को 10 लाख इसके बाद 8 हजार का कॉन्सोलेशन प्राइज भी दिया जाता है।

45

यदि किसी का 5 हजार रुपए से कम का लॉटरी प्राइज निकलता है तो वो केरल में किसी भी लॉटरी की दुकान से पैसे को निकाला जा सकता है।  
 

55

वहीं, अगर 5000 रुपए से ज्यादा का प्राइज निकलता है तो टिकट और आईडी प्रूफ को गवर्नमेंट लॉटरी आफिस या बैंक में दिखाना होता है। लॉटरी में, जो भी विजेता होता है उसको 30 दिन के अंदर लॉटरी टिकट वेरीफाई करना होता है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos