Published : Aug 05, 2020, 09:27 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:20 PM IST
नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन हुआ। पूरे देश में लोगों ने खुशी जाहिर की। भूमि पूजन के बाद बुधवार की शाम पूरे देश में जगह-जगह लोगों ने घरों में दिए जलाए। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर दीपक जलाए। वहीं माता मनसा देवी में राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर 5100 दीए जलाए गए। ज्ञानचंद गुप्ता हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने बताया, विश्व में जहां-जहां हिंदू रहते हैं वहां-वहां उत्सव मनाया जा रहा है। आज माता मनसा देवी के प्रांगण में गऊ भक्त दीए जलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।