आरोपी का साथी था दूसरा मृतक
बताया जा रहा है कि जो दूसरी लाश मिली है, वह भगवान राम शिंदे की है। शिंदे साइनाथ का ही साथी है। हालांकि, आरोपी ने साधु और अपने साथी की हत्या क्यों कि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।