लॉकडाउन 2.0: 354 जिलों में कल से मिलेगी ढील; देश के 20 आर्थिक केंद्र रेड जोन में, देखें पूरी लिस्ट

Published : Apr 19, 2020, 01:37 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच देश में 3 मई तक लागू किए गए लॉकडाउन के बाद 20 अप्रैल से ग्रीन जोन एरिया में छूट दी जाएगी। ऐसे हालत में किराना की दुकानें दिनभर खुली रहेंगी। शहर से बाहर स्थित फैक्ट्रियों में काम शुरू हो जाएगा। इसको लेकर राज्यों द्वारा गाइडलाइन तय किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फिलहाल कोई छूट नहीं देने का ऐलान किया है। 

PREV
111
लॉकडाउन 2.0: 354 जिलों में कल से मिलेगी ढील; देश के 20 आर्थिक केंद्र रेड जोन में, देखें पूरी लिस्ट

15 अप्रैल को गृहमंत्रालय द्वारा जारी किए गाइडलाइन के मुताबिक प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, रिपेयरिंग, कृषि, कृषि उपकरणों, बीज-उर्वरक की दुकानों जैसी सर्विसेज और निर्माण कार्यों को करने की छूट दी जाएगी। 

211

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है, घबराने की जरूरत नहीं है। सीएम केजरीवाल ने फैसला किया है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। 

311

केजरीवाल ने कहा कि हालात को देखते हुए लॉकडाउन आवश्यक है। शहर में हॉटस्पॉट्स इलाकों में कोई छूट नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को फिर से एक समीक्षा बैठक की जाएगी। जिसके बाद तय किया जाएगा कि राहत मिलेगी या नहीं।

411

कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच सरकार ने संक्रमण की स्थिति को देखते हुए देश को तीन हिस्सों में बांटा है। इसमें रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन बनाया गया है, जिसमें रेड जोन में देश के 170 जिले तो ऑरेंज जोन में 207 जिले हैं। जबकि ग्रीन जोन में 354 जिले शामिल हैं। 

511

शहरी इलाके कोरोना के  संक्रमण से ज्यादा प्रभावित हैं। इसमें दिल्ली , मुंबई और अहमदाबाद जैसे 20 आर्थिक केंद्र रेड जोन में हैं। इन केंद्रों में इंदौर, सूरत, वडोदरा, चेन्नई, जयपुर, कोयम्बटुर, हैदराबाद, आगरा, बेंगलुरु, कोलकाता शामिल हैं। 
 

611

इन 20 जिलों में कोरोना का संक्रमण इस कदर अपने चरम पर है कि कुल संक्रमित मरीजों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा इन्हीं जिलों में हैं। इसके साथ ही 67 प्रतिशत मौतें भी इन रेड जोन जिलों में हुई हैं। ऐसे में यहां आर्थिक गतिविधियों को छूट मिलना संभव नहीं हैं। 

711

दिल्ली में हर दिन बढ़ रही है कंटेनमेंट जोन की संख्या
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या हर दिन बढ़ रही है। रेड जोन और हाई रिस्क जोन में कोई ढील नहीं दी जा सकती है। दिल्ली में काफी एरिया अब हाई रिस्क जोन में हैं। ऐसे में पाबंदियां बरकरार रखी जानी चाहिए।

811

3 मई तक रहेगा लॉकडाउन
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन 2.0 लागू किया है। जिसकी मियाद 03 नई को पूरी हो रही है। इससे पहले पीएम मोदी ने 24 मार्च की आधी रात से 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया था। जिसकी समय सीमा 14 अप्रैल को पूरी हो रही थी। लेकिन बढ़ते संक्रमण, राज्यों के डिमांड को देखते हुए 19 दिनों के लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है। 

911

केरल के ग्रीन जोन एरिया में सबकुछ होगा सामान्य 

ग्रीन जोन में शामिल केरल के दो जिलों कोट्टयम और इडुक्की में सोमवार से आम जनजीवन लगभग सामान्य हो जाएगा, क्योंकि यहां कोरोना के एक भी सक्रिय मामले नहीं है। वहीं, ऑरेंज बी जोन के जिले तिरुवनंतपुरम, अलप्पुझा, त्रिशूर, पलक्कड और वायनाड में भी कुछ प्रतिबंधों को सोमवार से हटा लिया जाएगा।

1011

कोट्टयम और इडुक्की में रेस्तरां पहले की तरह अपने समय के मुताबिक ही खुलेंगे और बंद होंगे , लेकिन तिरुवनंतपुरम, अलप्पुझा, त्रिशूर, पलक्कड और वायनाड में यह सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ही खुले रहेंगे।सभी को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा और बिना मास्क के घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। 

1111

ऑरेंज ए जोन के जिले एर्नाकुलम, कोल्लम और पथानमथिट्टा में यह सुविधा 24 अप्रैल से लागू होने की संभावना हैं, लेकिन पूरे प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और मॉल तीन मई तक बंद रहेंगे।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories