नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में डर पैदा कर दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के जरिए लोग अपने जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना से मरने वालों के लिए भी अलग से गाइड लाइन जारी की गई है। लेकिन क्या कोरोना से मरने वालों का शव भी संक्रमण फैला सकता है? कोरोना से मरने वाले के शरीर में वायरस कितने देर से एक्टिव रहता है? आज इन्हीं सवालों के जवाब देते हैं।