देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले वीर योद्धा कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत इस साल महावीर चक्र से नवाजा जाएगा। गणतंत्र दिवस पर उन्हें यह सम्मान समर्पित किया जाएगा। बता दें कि परमवीर के बाद महावीर चक्र सेना में दूसरा सबसे बड़ा सम्मान होता है। उल्लेखनीय है कि 15-16 जून, 2020 को लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में कर्नल शहीद हुए थे। इसमें दो सैनिकों भी शहीद हुए थे। कर्नल ने 14 जून, 2020 को पत्नी संतोषी को आखिरी बार कॉल किया था। उन्होंने कहा था कि वे 2-3 दिनों तक बिजी रहेगे। जब फ्री होंगे तब कॉल करेंगे। लेकिन फिर जब पत्नी ने गलवान घाटी से संबंधित टीवी पर चल रही खबरें देखीं, तो वो रो पड़ीं। पढ़िए कर्नल से जुड़ीं कुछ बातें...