क्या हिंदू क्या मुस्लिम... 8 फोटो में देखें मोदी की एक झलक पाने के लिए कैसे बेताब दिखे लोग

बनासकांठा। अपनी गुजरात यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अंबाजी पहुंचे। उनके स्वागत के लिए सड़क पर जनसैलाब उमड़ा। हजारों ग्रामीण पीएम की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों किनारे खड़े थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जैसे ही पहुंचा लोगों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। नरेंद्र मोदी ने भी सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों की ओर देखकर हाथ हिलाया। इस दौरान लोगों ने गुलाब के फूलों की बारिश की, जिससे प्रधानमंत्री की कार फूलों से भर गई। क्या हिंदू क्या मुस्लिम, मोदी की एक झलक पाने के लिए सभी लोग बेताब दिखे। देखें खास तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2022 2:44 PM IST / Updated: Sep 30 2022, 09:47 PM IST
18
क्या हिंदू क्या मुस्लिम... 8 फोटो में देखें मोदी की एक झलक पाने के लिए कैसे बेताब दिखे लोग

गांव से लेकर खेतों तक लोग सड़क किनारे खड़े होकर नरेंद्र मोदी के आने का इंतजार कर रहे थे। जहां सड़क किनारे बैरिकेडिंग नहीं की गई थी वहां लोग बीच सड़क पर नहीं आ जाएं इसके लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।
 

28

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबाजी में 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि नवरात्रि के दौरान अंबाजी में होना सौभाग्य की बात है। यहां शुरू की जा रही परियोजनाओं का इस क्षेत्र पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा।
 

38

नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार ऐसे समय में यहां आया हूं जब विकसित भारत का विराट संकल्प देश ने लिया है। मां अंबा के आशीर्वाद से हमें हमारे सभी संकल्पों की सिद्धि के लिए शक्ति मिलेगी। 
 

48

पीएम ने कहा कि जब हम नारी सम्मान की बात करते हैं तो हमारे लिए ये बहुत सहज सी बात लगती है, लेकिन जब हम गंभीरता से इस पर विचार करते हैं तो पाते हैं कि हमारे संस्कारों में नारी सम्मान कितना रचा-बसा है। ये हमारे संस्कार ही हैं कि हम अपने देश भारत को भी मां के रूप में देखते हैं और खुद को मां भारती की संतान मानते हैं।
 

58

मोदी ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में गरीब परिवारों की बहनों को अपनी रसोई चलाने में समस्या नहीं हो इसलिए सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को आगे बढ़ा दिया है। मुश्किल समय में देश के 80 करोड़ से अधिक साथियों को राहत देने वाली इस स्कीम पर केंद्र सरकार करीब-करीब 4 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है।
 

68

प्रधानमंत्री ने कहा कि टॉयलेट्स हों, गैस कनेक्शन हों, हर घर जल हो, जनधन खाते हों या मुद्रा योजना के तहत मिल रहे बिना गारंटी के ऋण हों, केंद्र सरकार की हर बड़ी योजना के केंद्र में देश की नारीशक्ति है। बीते 2 दशकों के निरंतर प्रयासों से बनासकांठा की तस्वीर बदल चुकी है। नर्मदा के नीर, सुजलाम-सुफलाम और ड्रिप इरीगेशन ने स्थिति को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई है।
 

78

प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग सड़क के दोनों किनारे खड़े हो गए थे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह था। पीएम की सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी आईं थी। 

88

खेतों में भी लोग नरेंद्र मोदी को देखने के लिए जुट गए थे। युवक उनकी तस्वीर लेने की कोशिश करते दिखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जैसे ही पहुंचा लोगों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos