असम- नलबाड़ी: जिले के धम्मधामा में बाढ़ के पानी से बह गई सड़क के एक हिस्से को देखते स्थानीय लोग। अधिकारियों ने बताया कि असम में भारी बारिश से आई बाढ़ में में कम से कम 234 सड़कें और 16 पुल डैमेज हो गए। इस साल बाढ़ की दूसरी लहर ने असम में 2,930 गांवों को प्रभावित किया है, जबकि 1,06,677 लोगों ने 363 राहत शिविरों में शरण ली है।