नई दिल्ली। देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। 25 जुलाई के दिन देश को उसका नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। रामनाथ कोविंद जुलाई, 2017 में राष्ट्रपति बने थे। कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को यूपी के कानपुर देहात जिले के परौंख गांव में हुआ था। वे अपने सात भाई-बहनों के परिवार में सबसे छोटे हैं। उनके पिता किसान होने के साथ एक छोटी दुकान चलाते थे और गांव के वैद्य भी थे। रामनाथ कोविंद के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी फैमिली के बारे में लोगों को कम ही पता है।