श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग( targeted killings) के जरिये गैर कश्मीरियों; खासकर हिंदुओं में डर पैदा करके आतंकियों ने सोचा था कि वे 8 जून से शुरू हो रहे प्रसिद्ध खीर भवानी( Mela Kheer Bhawani) मेले पर संकट के बादल पैदा कर सकेंगे, लेकिन ऐसा नही हुआ। मां के दरबार में बड़ी संख्या में दूर-दूर से भक्त पहुंचे। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के तुलमुल्ला इलाके में पंडितों की पूजनीय देवी माता रागन्या देवी के मंदिर यानी खीर भवानी में मंदिर में मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहां 8 जून को वार्षिक मेला आयोजित किया जाता है। अकेले जम्मू से 250 से अधिक भक्त यहां आए हैं। बता दें कि विस्थापित समुदाय यानी कश्मीरी पंडितों के सबसे बड़े धार्मिक कार्यों में से एक प्रसिद्ध रागन्या देवी मंदिर में वार्षिक माता खीर भवानी मेला COVID-19 के प्रकोप के कारण दो साल बाद मनाया जा रहा है। देखिए कुछ तस्वीरें और पढ़िए कुछ अन्य जानकारियां...