नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है। जिसके कारण सभी लोग अपने घरों के अंदर कैद हो चुके हैं। इस बीच दिल्ली में रविवार को भूकंप के झ़के भी महसूस किए गए। जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इस भूकंप और दिल्ली के लोगों के खूब मजे लिए। किसी ने भगवान से पूछा कि आप हमारे मजे क्यों ले रहे हो तो किसी ने साल 2020 को ही मनहूस बताया। कई लोगों ने बॉलीवुड फिल्मों से जोड़कर इस घटना के मजे लिए तो कुछ लोग सबसे आगे निकलते हुए यह ग्रह छोड़ने की ही बातें करने लगे। हालांकि गनीमत रही कि इस भूकंप की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी और किसी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।