ऐसे लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करनी होगी, ताकि उनकी निगरानी की जा सके। मार्च में लॉकडाउन के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों ने दिल्ली से पलायन किया था। इसके बाद हाल ही में महाराष्ट्र और गुजरात से भी पलायन की खबरें आई थीं। राज्य सरकारें केंद्र से इस बारे में लगातार छूट देने की मांग कर रही थीं।