भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिण आंध्र प्रदेश के अलावा रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 28 और 29 नवंबर तक भारी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण(cyclonic circulation) कोमोरिन क्षेत्र और उससे सटे श्रीलंका के तटों पर बना हुआ है। इससे निचले स्तरों पर तमिलनाडु के तट और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में तेज उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रही हैं। इसके असर से भी अगले 4-5 दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे और लक्षद्वीप क्षेत्र में हल्की से मध्यम, भारी या बहुत भारी बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश संभावित है।