Year ender 2022: कटार से भी तेज चली इन नेताओं की जुबान...पढ़िए वह बयान जिससे मच चुका है कत्लेआम

Year ender 2022: साल 2022 जुबान फिसलने या यूं कहें जानबूझकर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाला भी रहा। हालांकि, इस जुबान ने कहीं तलवारें खिंचवा दी तो कभी पूरी दुनिया में किरकिरी करा दी। लेकिन फिर भी जहरीले और विवादित बयान देने का क्रम पूरे साल भर जारी रहा। आईए जानते हैं साल के ऐसे ही विवादित बयानों के बारे में जिसने देश के सियासी माहौल को गर्म कर दिया तो सामाजिक तानाबाना भी तमाम जगहों पर टूटता नजर आया।
 

Dheerendra Gopal | Published : Dec 31, 2022 12:04 PM IST / Updated: Dec 31 2022, 11:15 PM IST
110
Year ender 2022: कटार से भी तेज चली इन नेताओं की जुबान...पढ़िए वह बयान जिससे मच चुका है कत्लेआम

बिलावल भुट्टो ने हद से ज्यादा ही बोल दिया...

यूएन सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कश्मीर का मुद्दा अनावश्यक रूप से उठाया था। इस पर भारत के विदेश मंत्री ने दो टूक जवाब दिया। इससे तिलमिलाए बिलावल भुट्टो ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं। भुट्टो ने कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। भुट्टो यहां ही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और एस.जयशंकर भारत के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री नहीं बल्कि आरएसएस के पीएम व विदेश मंत्री हैं। अमेरिका ने नरेंद्र मोदी की एंट्री पर बैन कर रखा था। उन्होंने कहा कि भारत ने गांधी की विचारधारा को त्याग दिया है और अब गांधी के कातिलों की विचारधारा को अपना लिया है। हालांकि, बिलावल भुट्टो के इस बयान के बाद भारत ने भी करारा जवाब दिया था। 
 

210

नुपुर शर्मा के बयान ने देश ही नहीं दुनिया में किरकिरी करा दी

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में मोहम्मद साहब पर टिप्पणी कर बवाल मचा दिया। नुपुर शर्मा के बयान के बाद देश में कई जगह सांप्रदायिक बवाल खड़ा हो गया। यही नहीं उनके इस बयान पर इस्लामिक देशों ने भी भारत के राजनयिकों को बुलाकर आपत्ति जताई। कई इस्लामिक देशों में भारत के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार शुरू हो गया। हालांकि, भारत सरकार ने एक बयान जारी कर इस बयान को किसी ऐरे-गैरे व्यक्ति का बयान करार देते हुए इससे खुद को अलग कर लिया। यही नहीं बीजेपी ने नुपुर शर्मा सहित एक अन्य बीजेपी नेता को पार्टी से निलंबित कर दिया।

310

कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को कह दिया रावण

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान फिसल गई। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर है? खड़गे गुजरात चुनाव में पीएम मोदी के चेहरे पर बीजेपी के वोट मांगने पर तंज कसा था। हालांकि, बीजेपी ने उनके बयान को मुद्दा बना लिया था और जोरदार ढंग से पलटवार किया था।

410

मधुसूदन मिस्त्री ने बताया मोदी की औकात तो बिगड़ गई बात

बीता साल कांग्रेस के नेताओं के विवादित बयानों का भी रहा। कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने गुजरात चुनाव के दौरान मोदी को लेकर बड़ा बयान दे दिया जिसे बीजेपी ने मुद्दा बना लिया। दरअसल, कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया था कि अगर वह गुजरात की सत्ता में आई तो गांधीनगर में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम कर देगी। मिस्त्री ने कहा था, 'हां, हम नाम बदल देंगे। हम मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे।' इस बयान ने बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया था।

510

आजम खान का बयान, मच गया बवाल

यूपी के सीनियर लीडर आजम खान भी इस साल अपने बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहे। आजम ने बीजेपी सरकार की कार्रवाईयों पर तंज कसते हुए कहा कि जो आज हमारे और तुम्हारे साथ हुआ है, चार सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चों तुम्हारी मुस्कुराहटों की कसम खाकर कहता हूं, बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले पूछता है कि पूछ लो आजम खान से कि बाहर निकलना है कि नहीं।
 

610

कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी पर निजी कमेंट कर हंगामा खड़ा कर दिया

कांग्रेस नेता अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर हंगामा मचा दिया। उन्होंने ईरानी पर कमेंट करते हुए कहा कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं। राय के बयान के बाद बीजेपी ने जोरदार हमला बोला था।
 

710

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर मचाया बवाल...

द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के एक बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल, अधीर रंजन चौधरी ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति संबोधित करने के बजाय राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधन कर दिया। हालांकि, उन्होंने इस पर तत्काल माफी मांग ली।

810

राहुल गांधी ने सावरकर पर बोला हमला तो दर्ज हुआ केस

बिरसा मुंडा जयंती 17 नवंबर 2022 को  राहुल गांधी ने आदिवासी समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक तरफ बिरसा मुंडा जैसी महान शख्सियत हैं, जो अंग्रेजों के सामने कभी नहीं झुके तो दूसरी तरफ सावरकर हैं, जिन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी। अंग्रेजों ने उन्हें दो-तीन साल अंडमान की जेल में बंद कर दिया तो उन्होंने चिट्ठी लिखकर अंग्रेजों से कहा कि हमें माफ कर दो। इतना ही नहीं, वे अंग्रेजों से पेंशन भी लेते थे। हालांकि, इस बयान के बाद हिंदूवादी संगठनों व बीजेपी ने राहुल को आड़े हाथों लिया। वीर सावरकर के पोते रणजीत ने राहुल गांधी के खिलाफ मुंबई के शिवाजी पार्क थाने में  शिकायत दर्ज कराई थी।
 

910

प्रज्ञा सिंह ठाकुर इस साल भी रहीं सुर्खियों में...

प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। साल बीतते बीतते उन्होंने चाकू रखने को लेकर विवादित बयान दे डाला। भाजपा सांसद Pragya Thakur ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में कहा कि अगर कोई हिंदुओं पर या उनकी गरिमा पर हमला करता है तो हिंदुओं को भी जवाब देने का अधिकार है। ठाकुर  ने कहा "अपने घरों में हथियार रखो और कुछ नहीं तो कम से कम सब्जी काटने वाली चाकू की धार तेज कर रखो। पता नहीं कब कैसी स्थिति आ जाए। आत्मरक्षा का अधिकार सबका है। अगर कोई हमारे घर में घुसपैठ करता है और हम पर हमला करता है तो करारा जवाब देना हमारा अधिकार है।"
 

1010

बिहार सरकार के मंत्री ने अपनी सरकार को बता दिया भ्रष्ट

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अपने ही बयान को लेकर चर्चा में रहे। उन्होंने अपनी सरकार और अपने ही विभाग में भ्रष्टाचार के मामले को उजागर कर सबको परेशानी में डाल दिया। दरअसल, सुधाकर सिंह ने कैमूर में एक सभा में कहा था कि कृषि विभाग में कई चोर हैं, वो चोरों के सरदार हैं और उनके ऊपर भी कई चोर हैं। सुधाकर सिंह के बयान से सीधे नीतीश कुमार पर अंगुली उठ रही थी। हालांकि, नीतीश कुमार ने उनको हिदायत भी दी लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और नीतीश कुमार चाहें तो इस्तीफा ले लें।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी की साल 2022 की सबसे हिट फोटोज जिसने दुनिया की निगाहें अपनी ओर खींची...

पैसों के लिए पाकिस्तान बेच रहा अपनी विदेशी संपत्तियां, वाशिंगटन स्थित दूतावास की बिल्डिंग की लगी बोली...

उमा भारती के 5 बयान: बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक पर किया कटाक्ष, इस वजह से विवादों में रहा पिछला बयान

11 विनाशकारी घटनाएं: अनगिनत लाशें बता रहीं तबाही का मंजर, 2022 के इन आपदाओं को कोई याद नहीं करना चाहेगा

भारत सरकार का बड़ा कदम: चीन सहित छह देशों के पैसेंजर्स का भारत में RT-PCR अनिवार्य

बेटी के अश्लील वीडियो बनाने पर एसएसबी जवान ने जताई आपत्ति तो पीट-पीटकर कर मार डाला

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos