International Yoga Day 2022: जून की 21 तारीख को पूरी दुनिया में विश्व योग दिवस (International Yoga Day) सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया को योग के प्रति जागरुक करना है। योग के जरिए हम न सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ रह सकते हैं। यही वजह है कि भारत ही नहीं, अब पूरी दुनिया योग के महत्व को समझ रही है। भारत में योग के कई गुरु हुए हैं, जिन्होंने इसे न सिर्फ अपने देश बल्कि सात समंदर पार विदेशों में भी फैलाया है। जानते हैं इन्हीं योग गुरुओं के बारे में।