- Home
- National News
- बेहद कम कपड़ों में योगा सिखाता है ये शख्स, 40 डिग्री तापमान में ऐसे होती है ट्रेनिंग
बेहद कम कपड़ों में योगा सिखाता है ये शख्स, 40 डिग्री तापमान में ऐसे होती है ट्रेनिंग
- FB
- TW
- Linkdin
कौन हैं हॉट योग गुरु बिक्रम चौधरी?
भारतीय मूल के विक्रम चौधरी अब 78 साल के हैं। वो 'बिक्रम योगा' के संस्थापक हैं। उन्हें हॉट योगा गुरु (Hot yoga teacher) के नाम से भी जाना जाता है। बिक्रम चौधरी के फॉलोअर्स में बिल क्लिंटन की बेटी चेल्सी क्लिंटन, मैडोना, डेमी मूर और जॉर्ज क्लूनी जैसी कई हॉलीवुड, स्पोर्ट्स और पॉलिटिकल फील्ड के सेलिब्रिटीज शामिल हैं।
क्या है हॉट योगा?
हॉट योगा में बिक्रम चौधरी अपने कस्टमर्स को 40 डिग्री तापमान में योग सिखाते हैं। इसे वो 'हॉट योगा' कहते हैं। उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 200 से ज्यादा देशों में उनके 700 से ज्यादा 'बिक्रम योगा' स्कूल चल रहे हैं। बिक्रम चौधरी 4 साल की उम्र से योग कर रहे हैं।
हॉट योगा में 12 से ज्यादा पॉश्चर :
हॉट योगा में दो दर्जन से ज्यादा योगा पॉश्चर हैं, लेकिन इसमें अपने पसंदीदा किसी भी पॉश्चर को शामिल किया जा सकता है। हॉट योगा के कई सारे फायदे हैं लेकिन इसे करने से पहले इसकी ट्रेनिंग लेना जरूरी होता है। बता दें कि मशहूर टेनिस प्लेयर एंडी मरे से लेकर फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम तक बिक्रम से संपर्क कर चुके हैं।
विवादों में भी रहे योग गुरु बिक्रम :
हॉट योग गुरु बिक्रम का विवादों से पुराना नाता है। कनाडा की महिला ने उन पर आरोप लगाया था कि 2010 में जब वो 18 साल की थी, तो लॉस वेगास में उसने उनका कोर्स ज्वाइन किया था। इस दौरान एक फिल्म देखते हुए उसने कुछ घंटे गुरु बिक्रम चौधरी की मालिश की थी। तब उन्होंने उसके साथ अश्लील हरकतें की थीं।
कई बार लगा गलत काम करने का आरोप :
कनाडाई महिला के मुताबिक, बाद में बिक्रम चौधरी ने उससे माफी मांगते हुए कहा था कि वो उसे योग में चैम्पियन बना देंगे। कुछ हफ्तों बाद बिक्रम चौधरी ने महिला को अपने होटल के कमरे में बुलाया और उसके साथ गलत काम किया। महिला के मुताबिक, चौधरी ने उसके साथ एक नहीं, कई बार गलत काम किया। लेकिन सेलिब्रिटी होने के कारण उसने बिक्रम चौधरी की शिकायत नहीं की।
बिक्रम पर 6 महिलाओं ने लगाए आरोप :
बता दें कि हॉट योगा गुरु बिक्रम के खिलाफ 6 महिलाएं सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं। इसके अलावा उन पर नक्सली, स्त्रीविरोधी, होमो फोबिया और हिंसक होने के आरोप भी लगे हैं। कुछ साल पहले उनकी वकील मीनाक्षी जाफा-बोडेन ने उन पर गलत तरीके से हटाए जाने और सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। इसके बदले बिक्रम को साढ़े 6 करोड़ रुपए देने पड़े थे।
पत्नी दे चुकी है तलाक :
बिक्रम चौधरी की पत्नी राजश्री उन्हें तलाक दे चुकी हैं। दोनों की शादी 1984 में हुई थी। राजश्री ने बिक्रम पर रेप के आरोप लगने के बाद तलाक की अर्जी लगाई थी। 2016 में दोनों का तलाक हो चुका है। चौधरी की पत्नी ने तलाक के साथ ही प्रॉपर्टी में एक बड़ा हिस्सा भी मांगा था।
करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं बिक्रम चौधरी :
बिक्रम चौधरी के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है। इनकी गाड़ियों के काफिले में दर्जनों रॉल्स रॉयस, फेरारी, मर्सिडीज और 550बेन्टले कार हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, अमेरिका में बिक्रम एक ट्रेनिंग सेशन का 10 हजार डॉलर लेते हैं। वहीं, 20 हजार डॉलर में वो पर्सनल ट्रेनिंग देते हैं।
बिक्रम चौधरी ने दी थी ये सफाई :
योग गुरु बिक्रम चौधरी ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण और रेप के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा था कि महिलाएं उनसे प्यार करती हैं। उन्होंने किसी भी महिला के साथ जबरदस्ती नहीं की। औरतें उन्हें चाहती हैं और उनसे प्यार करती हैं।
ये भी देखें :
International Yoga day: 72 साल की उम्र में खुद को कैसे फिट रखते हैं पीएम मोदी, करते हैं ये 6 योग आसन
52 की उम्र में भी कैसे इतने फिट रहते हैं राहुल गांधी, एक बार तो 9 सेकंड में लगा डाले थे 14 पुशअप्स