15 जून की रात से बढ़ा भारत चीन सीमा विवाद
भारत और चीन के सैनिकों के बीच 15 जून को हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद से भारतीय सेनाएं अलर्ट पर हैं। चीन की हरकत पर नजर रखने के लिए वायुसेना के विमान भी गस्त दे रहे हैं। चीन के खिलाफ तैयारियों का जायजा लेने के लिए 19 जून को वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने लेह और श्रीनगर एयर बेस का दौरा किया था। उन्होंने लद्दाख और कश्मीर में तैयारियों का भी जायजा लिया था।