नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने 30 मई को दोबारा देश की बागडोर संभाली थी। यानी 3 दिन बाद सरकार को 1 साल पूरा हो रहा है। मोदी सरकार का दूसरे कार्यकाल का पहला साल आर्टिकल 370 से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक ऐतिहासिक फैसलों के लिए देश हमेशा याद रखेगा। हालांकि, सरकार के कुछ फैसलों पर विपक्ष ने विरोध भी किया। मौजूदा वक्त में पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रहा है, ऐसे में मोदी सरकार ने अभी तक लॉकडाउन से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं और आर्थिक पैकेज तक कई बड़े फैसले लिए। इन फैसलों ने कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक काबू में किया है। आईए जानते हैं कि एक साल में मोदी सरकार ने कौन कौन से बड़े फैसले लिए हैं।