कहीं आप भी तो यूज नहीं करते Truecaller, 4.75 करोड़ भारतीयों का डाटा चोरी होने का दावा; हो जाएं सावधान

नई दिल्ली. अगर आप भी ऑनलाइन डायरेक्टरी ट्रूकॉलर  ( Truecaller) का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाएं। एक साइबर अपराधी ने दावा किया है कि उसके पास 4.75 करोड़ भारतीयों के डाटा का रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं अपराधी ने बताया कि उसने यह डाटा ट्रूकॉलर Truecaller से हासिल किया है। उसने यह रिकॉर्ड  75,000 रुपए में बेचने की पेशकश भी की है। 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2020 1:26 PM IST / Updated: May 29 2020, 08:40 AM IST
16
कहीं आप भी तो यूज नहीं करते Truecaller, 4.75 करोड़ भारतीयों का डाटा चोरी होने का दावा; हो जाएं सावधान

ऑनलाइन इंटेलिजेंस कंपनी साइबल के मुताबिक, एक साइबर अपराधी ने अपने पास 4.75 करोड़ भारतीय का डाटा होने का दावा किया है। उसने इन्हें बेचने का ऑफर दिया है।

26

साइबल ने अपने ब्लॉग में लिखा, उनके शोधकर्ता ने एक विक्रेता की पहचान की है। उसके पास 4.75 करोड़ भारतीय के ट्रूकॉलर रिकॉर्ड है। वह उसे 1000 डॉलर यानी करीब 75 हजार रुपए में बेचने की पेशकश कर रहा है। विक्रेता का दावा है कि यह डाटा 2019 का है।
 

36

साइबल के मुताबिक, उनकी कंपनी को इस बात को लेकर काफी हैरानी हुई है कि विक्रेता इतने कम रुपए में बेच रहा है। साइबल के मुताबिक, विक्रेता का दावा है कि उसके पास फोन नंबर, महिला और पुरुष की जानकारी, मोबाइल, नेटवर्क और फेसबुक आईडी की जानकारी है। साइबल इस मामले में विश्लेषण कर रहे हैं। 

46

कंपनी ने कहा, इतनी बड़ी संख्या में भारतीयों का डाटा बड़े पैमाने पर भारतीयों को प्रभावित कर सकता है। इस बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा होने पर ब्लॉग पर डाला जाएगा।

56

हालांकि, ट्रूकॉलर के प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन करते हुए किसी भी प्रकार की डेटा चोरी से इनकार किया है। प्रवक्ता ने कहा, यह डाटाबेस कंपनी का नाम लेकर इसलिए बेचा जा रहा, ताकि लोगों को यह सही लगे। 

66

ट्रूकॉलर ने कहा, हमारी सूचनाएं सुरक्षित हैं। हम अपने यूजर्स की गोपनियता और निजता को गंभीरता से लेते हैं और लगातरा संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करते हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos